Sunday 26 November 2023

कनाडा से आया सलमान के नाम मैसेज लॉरेंस का नाम देखते ही सुरक्षा अधिकारी हुए अलर्ट

कनाडा से आया सलमान खान के नाम ऐसा संदेश अलर्ट मोड में आए सुरक्षा अधिकारी लॉरेंस ने करवाई बड़ी घटना पहले निजर केस पर कनाडा ने मचाया बवाल अब भारतीय अधिकारी ने पूछे तगड़े सवाल नई घटना ने बढ़ाई सनसनी क्या अमेरिका से बढ़ेगी तनातनी जिसे भारत ने आतंकी घोषित किया उसे ऊपर भेजने की किसने रची बड़ी साजिश कनाडा से सलमान खान के नाम एक ऐसा संदेश आया जिसे सुनकर सुरक्षा अधिकारी भी अलर्ट मोड में आ गए हो सकता है कि सलमान खान की आवाज की सुरक्षा फिर से बढ़ा दी जाए इस बार सिर्फ धमकी वाला लेटर नहीं आया बल्कि उसके साथ एक सबूत भी आया पंजाबी में लिखे इस पोस्ट में कई ऐसी बातें लिखी हैं जो बताता है कि लॉरेंस का ग्रुप कनाडा में अपनी जड़ें जमा चुका है पहले वो पोस्ट देखिए फिर बताते हैं कि क्या निज्जर की तरह पन्नू मामले के बाद अब अमेरिका से भी भारत की तनातनी बढ़ने वाली है लॉरेंस बिश्नोई नाम के अकाउंट से facebook's बिश्नोई ग्रुप ने फायरिंग करवाई सलमान खान को बहुत भाई भाई करता फिरता है आपने उस भाई को बोल तुझे बचाए तुझे जो वहम है कि दाऊद तेरी मदद करेगा लेकिन कोई तुझे नहीं बचा सकता सिद्धू मुसेवाला की मरने पर तूने बहुत ओवर एक्टिंग की तुझे पता था कि इसके कितने क्रिमिनल बंदों से संपर्क थे जब तक विक्की मद्दू खेड़ा जिंदा था तू आगे पीछे लगा फिरता था लेकिन सिद्धू का ज्यादा दुख हो गया तुझे तू भी रडार पर आ गया है अब तुझे पता चलेगा धक्का लगना किसे कहते हैं ये ट्रेलर तूने देखा है और अभी फिल्म रिलीज होना बाकी है तैयार रहे किसी भी देश में रह लेना मौत को वीजा नहीं लेना पड़ता है जहां आनी होती है आ जाती है लॉरेंस ग्रुप की यह धमकी बताती है कि वह किसी बड़ी प्लानिंग की फिराक में है जिससे सुरक्षा एजेंसियों को समय रहते नाकाम करना होगा अब तक लॉरेंस ने जो काम किया वो हिंदुस्तान में किया पर अब कनाडा में किया है तो सवाल है कि वहां पर उसकी मदद कौन कर रहा है क्या लॉरेंस का कनेक्शन खालिस्तानी ग्रुप के साथ भी है इस बात की जांच जांच एजेंसियां काफी वक्त से कर रही हैं कनाडा वैसे भी इस बात पर पहले से ही चिढ़ा हुआ है कि वहां निज्जर मामले में भारत का हाथ रहा है तब इस नए मामले में उसका रुख क्या होता है यह देखने ने वाली बात होगी लेकिन फिलहाल कनाडा में भारतीय उच्चायुक्त संजय कुमार ने जिस तरह से कनाडा को आड़े हाथों लिया है उससे यह बात साफ है कि भारत झूठे आरोपों पर चुप नहीं रहने वाला संजय कुमार ने एक इंटरव्यू में साफ-साफ कहा है कि हमने कभी इस मामले में सहयोग से इनकार नहीं किया लेकिन अगर आप किसी को दोषी ठहरा करर कहेंगे कि हमारी मदद कीजिए तो चीजें मुश्किल हो जाती हैं हालांकि भारत की चिंता अब सिर्फ निजर वाला मामला ही नहीं है बल्कि गुरु पथवत सिंह पन्नू जो अमेरिका में छिपा है उसका केस भी पेचीदा होने वाला है दरअसल कुछ दिन पहले अमेरिकी सूत्रों के हवाले से मीडिया में यह खबर सामने आई कि पन्नू को अमेरिका में ही कुछ लोगों ने निशाना बनाने की कोशिश की हालांकि इससे साजिश को नाकाम कर दिया गया लेकिन इसी के साथ राजनय के स्तर पर भारत को अमेरिका ने इसका अलर्ट भेजा है जिसके बाद से सवाल उठ रहे हैं कि क्या भारत की तनातनी अमेरिका से इस मामले पर बढ़ने वाली है आखिर भारत ने जिसे आतंकी घोषित किया हुआ है उसे अमेरिका बचाने की चक्कर में क्यों लगा है ये वही पन्नू है जो खुलेआम भारत को धमका रहा है वर्ल्ड कप के दौरान से लेकर अब तक कई बार वो सिख यात्रियों से एयर इंडिया की फ्लाइट से ना चलने की अपील कर कर चुका है उसका कहना है कि ऐसा करना उसके लिए खतरनाक हो सकता है भारत के पूर्व विदेश सचिव कमल सिब्बल लिखते हैं चीन के साथ करीबी रिश्ते वाले संदिग्ध पत्रकार ने ये स्टोरी प्लांट की है निज्जर प्रकरण जिसे लेकर भारत पर अमेरिका की नाराजगी का असर अभी तक कम नहीं हुआ है उसके बाद क्या भारत एक अमेरिकी नागरिक को मारने की साजिश रचकर हालात को बिगाड़ना चाहेगा क्या इस बात का कोई मतलब है कहीं पर भारत विरोधी साजिश रची जा रही है तो सवाल है कि क्या भारत और अमेरिका के रिश्तों को खराब करने के लिए यह कहानी रची जा रही है लॉरेंस बिश्नोई के नाम से किए गए फ पोस्ट की पुष्टि आधिकारिक तौर पर नहीं हो पाई है तो सवाल है कि कौन है जो माहौल बिगाड़ना चाहता है आपको क्या लगता है कहानी में कुछ झोल है तो कमेंट कर बताएं

0 Comments:

Post a Comment

Subscribe to Post Comments [Atom]

<< Home