Saturday 25 November 2023

100 गुणा सस्ती दवाई, 150 गुणा सस्ता सीरप मोदी के मंत्री ने किया ऐसा कमाल, दुनिया हुई दीवानी

"मोदी जी के मंत्री ने कहा है कि अब दवाईयाँ महंगे अस्पतालों में सस्ती मिलेंगी, जो 100 गुना कम होगी। इसका मतलब है कि 450 में मिलने वाली दवा अब 70000 में मिलेगी। भारत में मेड इन इंडिया परियोजना ने ऐसी दवाएं बनाई हैं जिनकी मांग विदेशों से भी आ रही है। इससे देश को आयात की जरूरत नहीं होगी, बल्कि भारत खुद ही यह दवाएं बनाएगा और सस्ते में प्रदान करेगा। मंत्री ने बताया कि भारत में बनी दवाओं का असर यह होगा कि विदेशी वैज्ञानिक और देशों को भी हमारी दवाएं मंगवानी पड़ेगी। इससे चीन में नई बीमारी की आहट से जुड़े वैज्ञानिकों को भी ध्यान आएगा। स्वास्थ्य मंत्री ने 13 दुर्लभ बीमारियों की सस्ती दवाओं के निर्माण में सफलता हासिल की है, जैसे कि मिर्गी, सिकल सेल रोग, हाइ डॉक्सी यूरिया, विलसन रोग, टायरोसिनीमिया टाइप वन, और गौश रोग। इससे दवाइयों की कीमतें कम हो गई हैं और लोगों को उपलब्ध होने वाली दवाएं मिलेंगी। यह भी देश की आयुर्वेदिक चिकित्सा को विश्व में पहचान दिलाएगा और लोग इसे भरपूर रूप से समर्थन देंगे।"

0 Comments:

Post a Comment

Subscribe to Post Comments [Atom]

<< Home